बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदला : ममता बनर्जी




कोलकाता। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' करार दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम श्रद्धालु अव्यवस्था और बदइंतजामी से जूझ रहे हैं।

'बिना पोस्टमार्टम के ही शव बंगाल भेजे गए'
ममता बनर्जी ने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, "महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। बिना उचित योजना के इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक जगह इकट्ठा किया गया, जिससे भगदड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं। भगदड़ में मारे गए लोगों के शव बिना पोस्टमार्टम के ही बंगाल भेज दिए गए। प्रशासन मौत के कारणों को छिपाने की कोशिश कर रहा है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल रहा।"

'आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं'
ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां शवों का पोस्टमार्टम कराया, क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। जब सर्टिफिकेट ही नहीं होगा, तो पीड़ित परिवारों को मुआवजा कैसे मिलेगा?"

विपक्ष का भी योगी सरकार पर हमला
महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "शास्त्रों में कहीं भी 144 साल बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है। यह सरकार सिर्फ पीआर के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है।" शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार सनातन धर्म की आड़ में जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है और इसका असली मकसद सत्ता में बने रहना है।

सरकार पर कुप्रबंधन के आरोप
महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। भगदड़ की घटनाओं और वीआईपी व्यवस्थाओं को लेकर कई नेताओं ने योगी सरकार से जवाब मांगा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार धर्म का राजनीतिकरण कर रही है और आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा की अनदेखी हो रही है।


स्थानीय