कोलकाता – तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी की महा-सभा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "आगामी विधानसभा चुनाव में 215 सीटें तो हमें मिलनी ही चाहिए, और इससे ज्यादा ही पाना होगा, कम किसी भी हालत में नहीं। भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम को इस बार सबक सिखाने का समय आ गया है।"
ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीति को लेकर घोषणा की कि जिलों में कोर कमिटी बनाई जाएगी, जो वोटर लिस्ट में किसी भी गड़बड़ी को दूर करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, "इन कमिटियों को तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।" साथ ही, 'भूतिया' यानी फर्जी मतदाताओं की पहचान करने के लिए 10 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस कार्य के लिए तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्सी के नेतृत्व में एक विशेष समिति गठित की गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर बंगाल की वोटर लिस्ट में धांधली कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा के लोगों के नाम बंगाल की वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली से यह सब किया जा रहा है और चुनाव आयोग की शह पर हो रहा है। हमें अपनी वोटर लिस्ट को साफ करना होगा, वरना चुनाव का कोई मतलब नहीं रहेगा।"
ममता बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "दुर्गा पूजा में आपकी सरकार कितनी छुट्टियां देती है? छठ पूजा पर कितनी छुट्टियां देती है? ये लोग दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।"
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और दिल्ली में भाजपा की राजनीति को समझने में देर हो गई, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं होगा। हम उन्हें सही जवाब देंगे। 2027 से 2029 के बीच भाजपा का अंत हो जाएगा।"
ममता बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "जैसे ही चुनाव आता है, भाजपा तय करती है कि किसे जेल में डालना है, किस पर चार्जशीट लगानी है, किसे चोर कहना है! लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।"
अपने भाषण में ममता बनर्जी ने कहा, "अगर कांग्रेस ने 2001 में धोखा नहीं दिया होता, तो तृणमूल कांग्रेस तभी सत्ता में आ चुकी होती।"
बंगाल विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ नगरपालिकाओं के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद बदले जा सकते हैं।
ममता बनर्जी की इस बैठक को आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों की रूपरेखा तय करने के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "अब से ही तैयारी शुरू करें। 2026 में फिर से खेला होगा!"
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे