कोलकाता, 4 मार्च 2025 – जादवपुर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्र इंद्रानुज रॉय के पिता को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने फोन कर उनके बेटे की हालत की जानकारी ली। मंत्री ने घटना पर खेद जताते हुए इंद्रानुज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सूत्रों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री की गाड़ी की चपेट में आने से इंद्रानुज को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद से वह तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में वामपंथी और दक्षिणपंथी दलों के बीच बहस छिड़ी हुई है।
सोमवार शाम को मंत्री ने इंद्रानुज के पिता अमित रॉय को फोन कर उनके बेटे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल वे, बल्कि उनकी पत्नी, अभिनेत्री पाउलमी भी इस घटना से दुखी हैं।
इंद्रानुज के पिता अमित रॉय, जो राजाबाजार साइंस कॉलेज में विज्ञान, तकनीक और इंजीनियरिंग फैकल्टी के सचिव हैं, ने शिक्षा मंत्री से यह अनुरोध किया कि शनिवार को हुई हिंसा में जिन 17 छात्रों पर केस दर्ज किया गया है, उन्हें वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे