कोलकाता पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बिहार से नकली जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
कोलकाता – नकली जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में कोलकाता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये जाली प्रमाणपत्र बिहार में बनाए जा रहे थे और मोटी रकम के बदले बेचे जाते थे। इस मामले में कोलकाता पुलिस की सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने लक्ष्मण कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान लक्ष्मण ने कबूल किया कि उसके एक रिश्तेदार ने बिहार से पैसे लेकर जाली प्रमाणपत्र तैयार कराए थे।
पासपोर्ट आवेदन की जांच में खुलासा
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कोलकाता पुलिस के पासपोर्ट विभाग द्वारा छह से सात आवेदकों के दस्तावेजों की जांच के दौरान नकली जन्म प्रमाणपत्र की जानकारी सामने आई। जब पुलिस ने इन दस्तावेजों की पड़ताल की, तो पता चला कि ये सभी प्रमाणपत्र फर्जी हैं। इसके बाद गहन जांच शुरू की गई, जिसमें लक्ष्मण कुमार का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार किया गया।
बिहार से जुड़े तार, गिरोह के बड़े नेटवर्क का अंदेशा
पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि बिहार में बड़े पैमाने पर नकली जन्म प्रमाणपत्र बनाए जाते हैं और उन्हें ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अब बिहार में भी छापेमारी कर सकती है। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह केवल जन्म प्रमाणपत्र ही नहीं, बल्कि अन्य सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी में भी शामिल हो सकता है।
पासपोर्ट दलालों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस को संदेह है कि पासपोर्ट केंद्रों के बाहर सक्रिय दलालों का एक समूह इस अवैध काम में शामिल हो सकता है। जांच अधिकारी इस बात की पुष्टि करने में जुटे हैं कि क्या अब तक बरामद सभी नकली प्रमाणपत्र बिहार से ही बनाए गए थे।
कोलकाता पुलिस ने इस मामले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है और संभावित नेटवर्क को खत्म करने के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है। आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।