बांकुड़ा और मुर्शिदाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कानून के रखवालों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामलों में बांकुड़ा और मुर्शिदाबाद में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया। बांकुड़ा के सोनामुखी में बालू तस्करों ने पुलिस कैंप पर हमला कर दिया, जबकि मुर्शिदाबाद के रानीतला में मिट्टी माफियाओं ने पुलिस अधिकारी और सिविक वॉलंटियर पर जानलेवा हमला किया।
बांकुड़ा: बालू तस्करों ने पुलिस कैंप पर किया हमला
पहली घटना बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना क्षेत्र की है। सोनामुखी थाना पुलिस कैंप में मंगलवार रात बालू तस्करों ने हमला कर दिया। आरोप है कि नदी से बालू चोरी कर तस्करी करने की अनुमति मांगते हुए तस्करों ने पुलिस कैंप में घुसकर हमला किया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, सोनामुखी थाना क्षेत्र के उत्तर बेसिया इलाके की नदी घाट से लंबे समय से अवैध रूप से बालू की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने इस गतिविधि पर नजर रखने के लिए वहां एक कैंप स्थापित किया था। मंगलवार रात जब तस्कर नदी की रेत निकालकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तो कैंप में तैनात एक पुलिसकर्मी और दो सिविक वॉलंटियर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
गंभीर रूप से घायल तीनों पुलिसकर्मियों को सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं: अजीत सरकार, किशोरी मल्लिक, रतन सरकार, दीपक मंडल, सीमांत विश्वास, राजेश दे और संजीव सिंह। सभी आरोपी सोनामुखी थाना क्षेत्र के उत्तर बेसिया और रूपसायेर इलाके के निवासी हैं। बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों को विष्णुपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुर्शिदाबाद: मिट्टी तस्करों ने पुलिस पर किया हमला
दूसरी घटना मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला थाना क्षेत्र के सरलपुर इलाके की है, जहां पुलिस अवैध रूप से हो रही मिट्टी कटाई को रोकने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार, भैरव नदी के किनारे से अवैध रूप से मिट्टी काटी जा रही थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मिट्टी माफियाओं ने पुलिस दल पर पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और एक सिविक वॉलंटियर घायल हो गए। आरोपियों ने हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली है। इस घटना के बाद भगवानगोला ब्लॉक-2 भूमि विभाग ने रानीतला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों का संबंध इस्लामपुर थाना क्षेत्र से है। घटना में घायल सिविक वॉलंटियर का इलाज लालबाग महकुमा अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस पर बढ़ते हमलों से कानून-व्यवस्था पर सवाल
बांकुड़ा और मुर्शिदाबाद में लगातार हो रहे हमलों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां पुलिस बालू और मिट्टी तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रही है, वहीं अपराधी कानून के रखवालों को ही निशाना बना रहे हैं। राज्यभर में अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इन हमलों से यह साफ हो गया है कि माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।