बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

होली पर यूपी में अलर्ट: संभल से शाहजहांपुर तक मस्जिदों पर तिरपाल, जुमे की नमाज का समय बदला



 नई दिल्ली। होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और बरेली सहित कई जिलों में धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इसके अलावा, होली के दिन जुमे की नमाज के समय में भी बदलाव किया गया है।

संभल में जुलूस मार्ग पर विशेष सुरक्षा इंतजाम
होली का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा, जिसे शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। संभल में पुलिस ने चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने इन स्थलों को तिरपाल से ढकवा दिया है।

10 मस्जिदों को किया गया कवर
बुधवार शाम को संभल के मुहल्ला कोट पूर्वी स्थित जामा मस्जिद के पीछे वाले हिस्से को तिरपाल से ढकने का कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू किया गया। एएसपी श्रीश्चंद, सीओ अनुज चौधरी और कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित करीब 10 अन्य मस्जिदों को भी तिरपाल से कवर किया गया।

सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि पहले की तरह इस बार भी धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढकने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसी भी विवाद की स्थिति न बने। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, और पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।

जुमे की नमाज के समय में बदलाव
होली के दिन होने वाली जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है ताकि त्योहार और धार्मिक अनुष्ठान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें। प्रशासन ने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।


स्थानीय