TERROR ALERT : मुर्शिदाबाद में जेएमबी की साजिश! किशोरों को ब्रेनवॉश कर बना रहा आतंकी संगठन
मुर्शिदाबाद: धार्मिक आयोजन के नाम पर आतंकवादी संगठन जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) किशोरों और युवाओं को ब्रेनवॉश कर अपने नेटवर्क में शामिल करने की योजना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बांग्लादेश के आतंकवादी नेता इसमाइल पहले ही अपने स्लीपर सेल को सक्रिय कर रहा है और इस महीने के भीतर भारत में घुसपैठ करने की साजिश रच रहा है।
खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमाइल मुर्शिदाबाद के तीन अलग-अलग स्थानों पर अपने स्लीपर सेल के सदस्यों से मुलाकात करने की योजना बना चुका है। इन बैठकों में आतंकवाद के प्रचार और नए सदस्यों की भर्ती के लिए किशोरों का ब्रेनवॉश करने की रणनीति बनाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर सीमा से सटे जिलों को सतर्क कर दिया गया है, और बीएसएफ को भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि नदी मार्गों से किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ को रोका जा सके।
सूत्रों के अनुसार, इसमाइल बांग्लादेश के राजशाही और चपाई नवाबगंज जिलों में अपना बेस तैयार कर चुका है और अब भारत के सीमावर्ती जिलों से आतंकियों की भर्ती करने की कोशिश कर रहा है। मुर्शिदाबाद के कम से कम 20 किशोरों और युवाओं को ब्रेनवॉश कर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के जरिए धर्म की आड़ में उनका माइंडसेट बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
खुफिया एजेंसियों ने मुर्शिदाबाद में सक्रिय तीन स्लीपर सेल की पहचान कर ली है। इन स्लीपर सेल के प्रमुख स्थानीय स्तर पर शिक्षण संस्थानों से भी जुड़े हुए हैं, जिससे उन्हें किशोरों तक आसानी से पहुंचने का मौका मिल रहा है। माना जा रहा है कि वीपीएन कॉल और विशेष ऐप्स के जरिए इसमाइल बांग्लादेश से ही इन स्लीपर सेल के संपर्क में है।