अंततः रेल मानचित्र में जुड़ेगा 'भू-स्वर्ग', अप्रैल में मोदी करेंगे कटरा-श्रीनगर रेल सेवा का शुभारंभ
नई दिल्ली, 27 मार्च 2025: कश्मीर घाटी का लंबे इंतजार के बाद देश के शेष हिस्सों से सीधा रेल संपर्क स्थापित होने जा रहा है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर रेल मार्ग का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत वंदे भारत एक्सप्रेस से होगी, जो इस मार्ग की पहली ट्रेन होगी।
ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा चिनाब ब्रिज
रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कटरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर चिनाब ब्रिज का निरीक्षण करेंगे, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है और आईफेल टॉवर से भी ऊंचा है।
कश्मीर में रेलवे विस्तार: मोदी सरकार की प्राथमिकता
बुलेट ट्रेन और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं की तरह ही कश्मीर में रेलवे नेटवर्क का विस्तार भी प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में शामिल रहा है। पिछले वर्ष के अंत तक कटरा-श्रीनगर रेल ट्रैक, टनल्स और चिनाब ब्रिज के निर्माण कार्य पूरे किए गए थे। पहले योजना थी कि दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक ट्रेन सेवा शुरू होगी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मद्देनजर फिलहाल इसकी अनुमति नहीं दी गई है।
रेल सेवा से कश्मीर को मिलेगा विकास का नया आयाम
हालांकि, कटरा से श्रीनगर तक की रेल सेवा अप्रैल में शुरू हो रही है, जिससे कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय व्यापार को नई गति मिलेगी और यात्रियों को यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी। यह रेलवे प्रोजेक्ट कश्मीर में आर्थिक और सामाजिक बदलाव की नई इबारत लिखने जा रहा है।