पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द >>>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा होगा सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का अहम फैसला >>>>>>>>>>>>> पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना >>>>>>>>>>>>> ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स >>>>>>>>>>>>> लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

बेटर न्यूट्रिशन ने 10 करोड़ जुटाए


नई दिल्ली, 02 अप्रैल शार्क टैंक से वित्तपोषित और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु समर्थित 'बेटर न्यूट्रिशन' ने अपने ताजा फंडिंग राउंड में 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह फंडिंग कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने, नए बाजारों में प्रवेश करने और ग्राहकों को बायोफोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के लाभों के बारे में जागरूक करने में काम आएगी। साथ ही कंपनी किसान प्रशिक्षण और स्थायी सोर्सिंग कार्यक्रमों को भी मजबूत करेगी।
इस राउंड में पहले के निवेशकों ने भी हिस्सा लिया, जिससे कुल फंडिंग का 30 प्रतिशत मौजूदा समर्थकों से मिला। यह कंपनी की रणनीति और उसकी कार्यक्षमता में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।
शार्क टैंक इंडिया की निवेशक नमिता थापर ने कहा, “बेटर न्यूट्रिशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण समस्या ‘छुपी हुई भूख’ को दूर करने की कोशिश कर रहा है। उनका मिशन और दृष्टिकोण दोनों ही बेहद प्रभावी हैं।”
बॉम्बे शेविंग कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शांतनु देशपांडे ने कहा, “बेटर न्यूट्रिशन एक उद्देश्य-संचालित ब्रांड है जो बायोफोर्टिफिकेशन के जरिए रोजमर्रा के पोषण को बदलने का काम कर रहा है।”
शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद से ब्रांड ने पांच गुना राजस्व वृद्धि, 10 गुना वेबसाइट ट्रैफिक वृद्धि और 25 हजार से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और बिगबास्केट जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर भी विस्तार किया है।
बेटर न्यूट्रिशन के सह संस्थापक प्रतीक रस्तोगी ने कहा, “यह फंडिंग राउंड सिर्फ पूंजी जुटाने का नहीं बल्कि रणनीतिक साझेदारों के साथ जुड़ने का था जो हमारी यात्रा को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि बेटर न्यूट्रिशन की मूल कंपनी ग्रीनडे ने पहले भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद वेंचर्स के नेतृत्व में 3.1 करोड़ रुपये जुटाए थे और तब से इसके राजस्व और मूल्यांकन में तीन गुना वृद्धि हुई है।


भारत

  • रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला

    आंध्र प्रदेश के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, रोजगार सृजन पर मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष नारा लोकेश ने आज आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के कनिगिरी में पहले रिलायंस कम्प्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र की आधारशिला रखी।

  • ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग

    श्री नायर ने कहा, “भारत को 10 प्रतिशत बेसलाइन ड्यूटी के अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क के साथ मध्य स्तर पर रखा गया है। इसके वास्तविक प्रभाव का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। फिर भी, कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि अमेरिकी बाजार में भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता पर तुलनात्मक आधार पर कम असर पड़ेगा।

  • एयरटेल और नोकिया ने कोर नेटवर्क सहयोग का किया विस्तार

    एयरटेल के सीटीओ, रणदीप सेखों ने कहा, “नोकिया की अभिनव पैकेट कोर परिनियोजन वास्तुकला ग्राहक डेटा आवश्यकताओं में तेजी से बढ़ती वृद्धि को पूरा करने के लिए हमारे नेटवर्क की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण बदलाव करने में सक्षम बनाती है। यह रोलआउट समग्र एयरटेल ग्राहक अनुभव को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से सहयोग करने में हमारी दीर्घकालिक सफलता को और प्रदर्शित करता है।”