कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करने के लिये उत्साहित है शालिनी पांडे


मुंबई, 03 अप्रैल बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करने के लिये उत्साहित है।

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और शानदार अदाकारी के लिए मशहूर शालिनी पांडे इस साल फिल्म डब्बा कार्टेल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को पहले ही प्रभावित कर चुकी हैं। अब वह बड़े पर्दे पर अपनी कशिश बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

शालिनी, ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही फैंटेसी-कॉमेडी ‘राहु केतु’ में नजर आएंगी।विपुल विग द्वारा निर्देशित यह फिल्म हास्य और फैंटेसी का अनोखा मिश्रण लेकर आ रही है।पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करते हुए, शालिनी इस फिल्म में मजेदार और रोमांचक किरदार में नजर आएंगी, जो उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया आयाम जोड़ेगा। फिल्म की शूटिंग की आधिकारिक शुरुआत मुहूर्त पूजा के साथ हो गयी है।

शालिनी पांडे ने कहा,जब हास्य, फैंटेसी और थोड़ा सा खगोलीय रोमांच एक साथ मिल जाए, तो यह किसी जादू से कम नहीं होता! ‘राहु केतु’ ऐसी ही एक फिल्म है, जो इन सभी तत्वों को एक साथ लेकर आ रही है और इस शानदार टीम के साथ इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। अब बस इंतजार है कि आप सब इस पागलपन का अनुभव करें, जिसे हम बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं।


मूवीज

  • फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करने के लिये उत्साहित है शालिनी पांडे

    अपनी बहुमुखी प्रतिभा और शानदार अदाकारी के लिए मशहूर शालिनी पांडे इस साल फिल्म डब्बा कार्टेल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को पहले ही प्रभावित कर चुकी हैं। अब वह बड़े पर्दे पर अपनी कशिश बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

  • तापसी पन्नू की दी हुई साड़ी ने बुजुर्ग जोड़े के लिए रचा अनमोल पल

    तापसी की अगली फिल्म 'गांधारी' जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें वो एक मां के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने किडनैप हुए बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस फिल्म की खास बात ये है कि तापसी ने अपने सारे स्टंट खुद किए हैं, जिससे उनका किरदार और भी दमदार और रियल लगेगा।

  • अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज

    फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी। ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल बिंद्रा के साथ फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी भी मौजूद थे।