KOLKATA : नवकार महामंत्र की दिव्य गूँज, मुख्यमंत्री की उपस्थिति >>>>>>>>>>>> 'बामराम' की कुप्रचार पर रोक लगाएं’: मुख्यमंत्री का निर्देश, सोशल मीडिया पर सक्रिय हों >>>>>>>>>>>> रेपो रेट में कटौती से लोन धारकों को राहत, आरबीआई ने लगातार दूसरी बार लिया बड़ा फैसला >>>>>>>>>>>> लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को 4 रनों से हराया >>>>>>>>>>>> पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया
Dainik Vishwamitra

बुधवार ९ अप्रैल

गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप



चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर ज़िले में एक चर्च के पादरी जशन गिल पर 22 वर्षीय बीसीए छात्रा के साथ बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौत लापरवाही से कराए गए गर्भपात के चलते हुई है।

परिवार के मुताबिक, पादरी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर कई बार शारीरिक शोषण किया और जब वह गर्भवती हुई, तो उसे खोखर गांव की एक नर्स के पास भेजकर जबरन गर्भपात करवाया गया। पिता ने बताया कि इस प्रक्रिया में हुई लापरवाही के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती गई। पेट दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में गर्भपात का पता चला और बाद में इलाज के दौरान अमृतसर में उसकी मौत हो गई।

पुलिस पर पक्षपात का आरोप, CBI जांच की मांग

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पादरी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया कि जशन गिल पुलिस को रिश्वत देकर गिरफ्तारी से बचता रहा है और अब भी खुलेआम घूम रहा है। पीड़िता के पिता को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं, जिस कारण उन्होंने गांव छोड़ दिया है।

उन्होंने पंजाब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है, "मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं, लेकिन पंजाब पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।"

पूर्व मामले में पादरी को मिली थी उम्रकैद

गौरतलब है कि इससे पहले भी पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के एक यौन उत्पीड़न मामले में मोहाली की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस मामले में भी पीड़िता ने आरोप लगाया था कि प्रार्थना सत्र के बाद उसके साथ दुर्व्यवहार और शारीरिक हमला किया गया था।

पीड़िता के पिता ने उम्मीद जताई है कि न्याय प्रणाली उनकी बेटी को इंसाफ दिलाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।


भारत