BREAKING NEWS : 2025 माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित: 66 छात्र पहले दस में, पूर्व मिदनापुर पास प्रतिशत में शीर्ष पर >>>>>>>>> दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी, प्री-मानसून ने दी गर्मी से राहत >>>>>>>>> भक्तों के लिए खुला बाबा केदार का द्वार, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब View 6829 राजनीति >>>>>>>>> View 6828 राजनीति भारत भारत का सख्त कदम: पाकिस्तानी एयरलाइंस पर भारतीय एयरस्पेस के इस्तेमाल पर रोक >>>>>>>>> दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू, 22 से ज्यादा दुकानें जलीं >>>>>>>>> ISI प्रमुख असीम मलिक को मिला NSA का अतिरिक्त प्रभार, भारत के सख्त कदमों के बाद फैसला
Dainik Vishwamitra

रविवार ४ मई

इस्तांबुल में भूकंप से मची अफरा-तफरी, 151 घायल


इस्तांबुल में बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से शहर में हड़कंप मच गया। गवर्नर कार्यालय के अनुसार, घबराहट में इमारतों से कूदने और भगदड़ जैसी घटनाओं में 151 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे आया और फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात यह रही कि फतिह जिले की एक इमारत को छोड़कर शहर की अन्य आवासीय इमारतों को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है।

गवर्नर कार्यालय ने बताया कि शहर की बिजली, प्राकृतिक गैस, पेयजल और सीवेज व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं।

भूकंप के झटकों से सहमे लोग सुरक्षा की तलाश में पार्कों, स्कूल के मैदानों और अन्य खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने पार्कों में टेंट लगाकर रात गुजारने की तैयारी की।


विश्व

  • इस्तांबुल में भूकंप से मची अफरा-तफरी, 151 घायल

    इस्तांबुल में बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से शहर में हड़कंप मच गया। गवर्नर कार्यालय के अनुसार, घबराहट में इमारतों से कूदने और भगदड़ जैसी घटनाओं में 151 लोग घायल हो गए हैं।

  • "मैं जिंदा हूं और लौट रही हूं" – शेख हसीना का अंतरिम सरकार पर तीखा हमला

    नई दिल्ली। बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मोहम्मद यूनुस और अंतरिम सरकार पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं अब भी जिंदा हूं और जल्द बांग्लादेश लौटने वाली हूं। यूनुस मेरी चेतावनी को गंभीरता से लें।"

  • ऑक्सफोर्ड में ममता की स्पीच के दौरान प्रदर्शन, विरोधियों से बोलीं – "मुझे डराने का प्रयास न करें"

    ऑक्सफोर्ड। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। लेकिन ममता ने अपनी संयमित शैली में जवाब देते हुए कहा, "मुझे डराने की कोशिश मत कीजिए। मैं अपना सिर केवल जनता के सामने झुकाती हूँ।" हालांकि, सभागार में मौजूद अन्य दर्शकों के तीव्र विरोध के कारण प्रदर्शनकारी अधिक समय तक वहाँ टिक नहीं पाए और पोस्टर लेकर हॉल से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। इस पर ममता ने हल्के अंदाज में कहा, "उन्होंने मुझे