दुबई। कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को होने वाला आईपीएल मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। राजस्थान 13 मैचों में छह जीत, सात हार और 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि कोलकाता 13 मैचों में छह जीत, सात हार और 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच यह मैच करो या मरो का मुकाबला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम की 14 अंकों के साथ उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाली टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो जायेगी।
अबु धाबी। राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम अब आखिरी मैच में गलती बर्दाश्त नहीं कर सकती और टीम को अपने अंतिम मैच में पूरा जोर लगाना होगा। पंजाब को रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलना है और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी वरना वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। पंजाब शुक्रवार को राजस्थान से सात विकेट से हार गया था। पंजाब ने चार विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। लेकिन राजस्थान ने
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि इस साल का आईपीएल सुपर हिट रहा है। गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, “अविश्वसनीय और मैं बिलकुल भी हैरत में नहीं हूं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार और अन्य सभी संबद्ध लोगों से बात कर रहे थे कि क्या हम इस बार इसे कर पाएंगे ,जैव सुरक्षा वातावरण का क्या परिणाम रहेगा और क्या यह सफल हो पायेगा। ”