उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

तृणमूल को फिर झटका, अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में शामिल



नई दिल्ली/कोलकाता। बंगाल में चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एक और विधायक ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया। शांतिपुर से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। नदिया जिले के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से अरिंदम भट्टाचार्य विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि वह  कांग्रेस के टिकट पर 2016 में चुनाव जीते थे और बाद में टीएमसी में शामिल हो गए थे। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।  
 आज भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गले लगाकर अरिंदम का पार्टी में स्वागत किया। अरिंदम को भाजपा महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव, अरूण सिंह और डी पुरंदेश्वरी तथा पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं जो तृणमूल कांग्रेस की 'अराजकता' से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं।


स्थानीय