उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता को फिर एक झटका, राजीब बनर्जी ने दिया इस्तीफा



कोलकाता। बंगाल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मौजूदा तृणमूल सरकार को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। आज वन मंत्री राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफ में कहा है, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं इस अवसर को पाने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।'
उनके इस्तीफे को राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने मंजूर कर लिया है। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक ओर जहां तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें अपने साथ कार्य करने का अवसर दिया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने स्पष्ट रूप से सरकार के फैसलों को लेकर अपनी नाराजगी भी जता दी कि कैसे बिना उन्हें सूचित किए उनका मंत्रालय तक बदल दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 जनवरी व गृह मंत्री अमित शाह के 30 जनवरी के दौरों के से भाजपा के मिशन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। भाजपा महासचिव व राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय चालीस से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया है। 



स्थानीय