उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता पर बरसीं स्मृति, कहा- दीदी को 'जय श्रीराम' से बैर




कोलकाता। बीजेपी बंगाल में बाजी मारने की ताक में है। इसलिए, एक के बाद एक बड़ी रैलियां बंगाल में की जा रही हैं। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर पार्टी के आला नेता बंगाल का दौरा कर रहें। आज इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपना अधिकांश भाषण बांग्ला में ही दी। उन्‍होंने रैली में साफतौर पर कहा, 'दीदी को जय श्रीराम से बैर है, लेकिन यहां रामराज स्‍थापित होगा।' स्मति ने कहा कि आपने राम को त्याग दिया है. लेकिन इस बार राज्‍य में रामराज स्थापित होगा।दीदी टीएमसी इस बार जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है। इस रैली के दौरान स्‍मृति ईरानी के साथ ही बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष भी मौजूद रहे।


स्थानीय