उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

आज किसानों का चक्का जाम



नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान पूरे देश में चक्का जाम करेंगे। हालांकि, इसमें दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड शामिल नहीं है। इस चक्काजाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सर्विसेस को छूट रहेगी। यह चक्काजाम दोपहर 12 से 3 के बीच होगा। उल्लेखनीय है कि 40 किसान संगठनों द्वारा बनाए गए संयुक्त किसान मोर्चा ने ये चक्काजाम बुलाया है। 
किसानों का कहना है कि बजट में किसानों की मांग की अनदेखी करने और दिल्ली की सीमा पर हो रहे आंदोलन की जगहों पर इंटरनेट बंद किए जाने के खिलाफ ये चक्काजाम हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कहते हैं कि दिल्ली में हम कोई चक्काजाम नहीं कर रहे हैं। वहां, राजा ने खुद किलेबंदी कर रखी है। वहां हमें चक्काजाम करने की जरूरत ही नहीं है। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी चक्काजाम नहीं होगा। हालांकि, टिकैत ने यहां चक्काजाम नहीं करने का कारण नहीं बताया है। 


स्थानीय