बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

आज बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, नादिया से नड्डा शुरू करेंगे यात्रा



 
 

कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी पकड़ लगातार मजबूत करती जा रही है। इसी क्रम में भाजपा आज से बंगाल में रथयात्रा शुरू करेगी।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को नादिया जिले से इस अभियान ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। हालांकि तृणमूल सरकार ने बीजेपी को रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। 
पार्टी के अनुसार यात्रा पांच चरणों में राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी। यात्रा शुरू होने से पहले नड्डा कुछ समारोहों में शामिल होंगे। वह मालदा जिले के शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है। इस रथ यात्रा को लेकर बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में जमकर बयानबाजी हुई थी।


स्थानीय