बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज, नदिया से नड्डा ने शुरू की रथयात्रा



कोलकाता। आखिरकार बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा का शुभारम्भ हो ही गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  नदिया जिले के नवद्वीप में 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्‍होंने एक रैली में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता ने बंगाल के 70 लाख किसानों ने सम्मान निधि योजना से वंचित रखा। अब ममता बनर्जी बंगाल में यह योजना लागू करने जा रही हैं, लेकिन अब पछताने से कुछ नहीं होगा।  
नड्डा के नेतृत्व में बंगाल बीजेपी ने एक रोड शो भी निकाला। नड्डा ने कहा कि यहां पर टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही विराजमान रही है। इसलिए बीजेपी ने तय किया है कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को जगाएंगे, उनको बताएंगे, बल्कि मुझे तो लगता है कि अब बंगाल की जाग चुकी है।


स्थानीय