बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

बंगाल: शाह बोले- वैक्सीनेशन खत्म होते ही CAA लागू करेंगे




कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की यथाशीघ्र समाप्ति के बाद नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का क्रियान्वयन किया जायेगा।
श्री शाह ने मतुआ समुदाय के गढ़ ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र टीकाकरण अभियान समाप्त होगा और इसके बाद नागरिकता उपलब्ध कराने का काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा, “ सीएए संसदीय कानून है। आप इसे कैसे रोक सकते हैं। आप इसे रोक पाने की स्थिति में नहीं होंगे।
उन्होंने कहा , “ वर्ष 2018 में हमने अपने मटुआ भाइयों और बहनों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए नागरिकता अधिनियम लाने का वादा किया था। मटुआ के भाइयों और बहनों ने हमें पूरा समर्थन दिया जिसके बाद 2019 में हमने अपना वादा पूरा किया। मैं आज आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान समाप्त होने के बाद हम सीएए को लागू करेंगे।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ ममता दीदी ने कहा कि हमने एक झूठा वादा किया है। उन्होंने सीएए का विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि वह कभी इसकी अनुमति नहीं देंगी। भाजपा हमेशा अपने वादे पूरा करती है। हम यह कानून लाए हैं और शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।” उन्होंने कहा, “ ममता दी कह रही हैं कि वह हमें सीएए लागू नहीं करने देंगी, लेकिन मैं उससे पूछना चाहता हूं कि वह एक ऐसे अधिनियम को कैसे लागू होने से रोक सकती हैं जिसे संसद में पारित किया गया है। वैसे भी अप्रैल में वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं होंगी। हम निश्चित रूप से राज्य में अगला चुनाव जीतने जा रहे हैं। ”
श्री शाह ने ‘जयश्री राम’ के नारे लगाने पर आपत्ति को लेकर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा कि अगर कोई बंगाल में राजनीतिक नारे के रूप में ‘जय श्री राम’ कहता है तो ममता दीदी गुस्सा होती है और ऐसे लोगों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जाता है।


स्थानीय