बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

भागवत ने की मिथुन से मुलाकात



मुम्बई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से यहां उपनगरीय इलाके में उनके आवास पर मुलाकात की। श्री भागवत ने मलाड पश्चिम के मध इलाके में स्थित उनके बंगले पर सुबह मुलाकात की।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य रहे श्री चक्रवर्ती ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री भागवत से भेंट की थी। इससे पहले दोनों शख्सियतों की संघ के मुख्यालय नागपुर में भी मुलाकात हो चुकी है।
इस मुलाकात को लेकर श्री चक्रवती ने कहा, “ कयास मत लगाइये... मेरा और भागवत का आध्यात्मिक संपर्क है। हम दोनों लखनऊ में मिले थे और मैंने मुम्बई आने पर भेंट करने का उनसे आग्रह किया था। ”
दोनों की यह मुलाकात चुनाव आयोग के पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले से हुई है। (वार्ता)


स्थानीय