उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

गंगा की निर्मलता बनाये रखने के लिये सजग हो समाज : भागवत



प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए समाज को सजग करना होगा। श्री भागवत ने शनिवार को संघ के आनुषांगिक संगठन गंगा समग्र की माघ मेला क्षेत्र में चिंतन बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बाेधित करते हुए कहा कि गंगा भारत के जीवन की सांस्कृतिक रेखा है। शासन का सहयोग हो इससे भी समाज की सजगता आवश्यक है। यह कार्य औपचारिक संगठन से नहीं इसके लिए समाज के वेग प्रवाह की आवश्यकता है। यदि समाज सजग हआ तो आधा कार्य वैसे ही हो जाएगा।
उन्होने कहा कि भारत की सभी नदियों में गंगा का अंश माना जाता है। गंगा के दोनो किनारों पर आधुनिक समाज निवास करता है। गांव गांव में जाकर उसे निर्मल करने के लिए सभी से आग्रह करना होगा। इसके लिए धैर्यपूर्वक सतत कार्य करना होगा। गंगा निर्मल एवं स्वच्छ हों, श्रद्धापूर्वक समाज में संस्कृति के अनुरूप संकल्प लेकर काम करना होगा। यह जन कल्याण का कार्य है, इसमें आशंका करने की आवश्यकता नहीं।
श्री भागवत ने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता के आंकड़े कह रहे हैं अभी बहुत प्रयास करना है। नियमित नित्य कार्य करके लक्ष्य तक पहुंचना, अविरल एवं निर्मल गंगा के लिए समाज का सजग करना है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार कोरोना में प्राणायाम और काढ़ा, को धैर्य पूर्वक सतत एवं लम्बे समय तक किया गया उसी प्रकार गंगा को भी निर्मल बनाने में लम्बे समय तक धैर्यता पूर्वक कार्य करना होगा।


भारत

  • कोलकाता महानगर में 10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ो बरामद

    कोलकाता। कोलकाता महानगर में आज 10 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह दो और दौर की वोटिंग होनी है। फिर 1 जून को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की कई सीटों पर वोटिंग है। इससे पहले आज, आयकर विभाग ने शहर भर में 10 स्थानों की तलाशी लेकर 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।