उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ब्रिगेड से लेफ्ट-कांग्रेस ने दिखाया दम, कहा बंगाल से ममता




कोलकाता: बंगाल में चुनावी घमासान तेज है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी क्रम में आज रविवार को लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट ने बंगाल में अपना दम दिखाया। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि  दीदी की सत्ता अब जाने वाली है, जबकि फुरफुरा शरीफ दरगाह के मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री 'ममता बनर्जी ने बंगाल की स्वतंत्रता को खत्म कर दी हैं। हम बंगाल में दखल देंगे और राज्य से दीदी का सफाया होगा।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि बंगाल में लूटपाट की सरकार नहीं चाहिए, जबकि जनहित की सरकार चाहिए। तृणमूल से लेकर बीजेपी तक लूटपाट करने में लगी है।  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाने आते हैं, लेकिन उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए। ये लोग सावरकर को मानने वाले है‍ं, बोस का उत्तराधिकारी नहीं बन सकते हैं।


स्थानीय