उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने बीजेपी को हराने की अपील की



कोलकाता। किसान नेता राकेश टिकैत ने बंगाल पहुंचकर लोगों से बीजेपी को हराने की अपील की है। उन्होंने चर्चित विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम पहुंचकर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। उन्होंने नंदीग्राम में कहा, "बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है। उन्हें वोट नहीं करना, अपने बंगाल को बचाना। अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारी एमएसपी कब मिलेगी, धान की कीमत 1850 हो गई है, वो कब मिलेगी?" उन्होंने कहा कि सरकार का अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। ऐसे में जब तक कानून वापस नहीं होगा, किसान दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे। 


स्थानीय