बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने बीजेपी को हराने की अपील की



कोलकाता। किसान नेता राकेश टिकैत ने बंगाल पहुंचकर लोगों से बीजेपी को हराने की अपील की है। उन्होंने चर्चित विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम पहुंचकर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। उन्होंने नंदीग्राम में कहा, "बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है। उन्हें वोट नहीं करना, अपने बंगाल को बचाना। अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारी एमएसपी कब मिलेगी, धान की कीमत 1850 हो गई है, वो कब मिलेगी?" उन्होंने कहा कि सरकार का अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। ऐसे में जब तक कानून वापस नहीं होगा, किसान दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे। 


स्थानीय