अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

अफगानिस्तान में बारुदी सुरंग विस्फोट से नौ लोगों की मौत , 17 घायल



काबुल 14 मई। अफगानिस्तान के कंधार और कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को बारुदी सुरंग विस्फोटों से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हुए हैं। टोलो न्यूज प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक कंधार प्रांत के पंजवई तथा मयवांड में दो विस्फोट हुए वहीं कुंदुज प्रांत के सरदावरा में एक और विस्फोट हुआ। दोनों घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। कंधार पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता लमाल बराकजी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट की घटनाओं को तालिबान ने अंजाम दिया है।
तालिबान ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।