अफगानिस्तान में बारुदी सुरंग विस्फोट से नौ लोगों की मौत , 17 घायल
काबुल 14 मई। अफगानिस्तान के कंधार और कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को बारुदी सुरंग विस्फोटों से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हुए हैं। टोलो न्यूज प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक कंधार प्रांत के पंजवई तथा मयवांड में दो विस्फोट हुए वहीं कुंदुज प्रांत के सरदावरा में एक और विस्फोट हुआ। दोनों घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। कंधार पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता लमाल बराकजी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट की घटनाओं को तालिबान ने अंजाम दिया है।
तालिबान ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।