इजरायल में लोगों ने फिलिस्तीन के साथ शांति का किया समर्थन
तेल अवीव । इजरायल के तेल अवीव में हजारों लोग फिलिस्तीन के साथ शांति का समर्थन करने के लिए एकत्रित हुये। एक मानवाधिकार संगठन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
रैली का आयोजन मानवाधिकार संगठन शैलोम अच्शेव (पीस नाउ) ने किया। यह संगठन फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है।
संगठन ने टि्वटर पर लिखा, “तेल अवीव में हजारों लोगों ने समानता, शांति और फिलिस्तीनी-यहूदी साझेदारी का समर्थन किया।”
इजरायली मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मध्य तेल अवीव में हबीमा थियेटर के सामने हजारों लोग इकट्ठा हुये। जिन लोगों ने एकत्रित लोगों को संबोधित किया उनमें लेखक डेविड ग्रॉसमैन और इजरायल के वामपंथी और अरब दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता शामिल थे।
इस दौरान लोगों ने फिलिस्तीन के साथ पूर्ण रूप से शांति समझौते का आह्रान किया।