भारत में गैर-मुस्लिमों को मिलेगी नागरिकता, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों से मांगे आवेदन
नई दिल्ली। आखिरकार भारत सरकार ने गैर-मुस्लिमों को मिलेगी भारत की नागरिकता देने के लिए कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों से आवेदन मांगे हैं। केंद्र ने शुक्रवार को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से ताल्लुक रखने वाले उन गैर-मुस्लिमों शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जो गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा तथा पंजाब के 13 जिलों में रह रहे हैं। गृह मंत्रालय ने नागरिकता कानून-1955 और उसके तहत 2009 में बनाए गए नियमों के अंतरगत इस निर्देश के तत्काल क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना जारी की।