नायडू ने जो बिडेन और कमला हैरिस को दी बधाई
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने श्री जो बिडेन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। श्री नायडू ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि श्री बिडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस को चुनावों में शानदार जीत की बधाई हो।
श्री नायडू ने कहा, “ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनावों में शानदार विजय के लिए शुभकामनायें।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि भारत-अमेरिकी संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे क्योंकि दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं और विश्व को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाते हैं।”