तालिबान ने की इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के गठन की घोषणा
काबुल। तालिबान ने गुरुवार को देश के 102वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस्लामिक अमीरात आफ अफगानिस्तान के गठन की घोषणा की।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुहैद ने अपने टि्वटर एकाउंट पर यह घोषणा की।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “ देश की ब्रिटिश शासन से आजादी की 102वीं वर्षगांठ के मौके पर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की घोषणा की जाती है।”
तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था, इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल छोड़कर चले गये थे।
कट्टरपंथी समूह तालिबान ने घोषणा की है कि वह जल्द ही नयी सरकार के गठन की घोषणा करेगा और सरकार शरीयत कानून के अनुसार चलायी जायेगी।