बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

मुंबई में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे


मुंबई, 20 नवंबर। बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की। बीएमसी ने पहले 23 नवंबर से स्कूल खुलने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) की समस्या को देखते हुए स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने संवाददाताओं से कहा कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। (एजेंसियां)


विद्यालय

  • बिहार में नौ महीने के बाद खुले स्कूल

    पटना। वैश्विक महामारी कोरोना के मामले सामने आने के बाद से बिहार में बंद स्‍कूल नौ महीने के अंतराल पर सोमवार से खुल गए। बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में सोमवार से सरकारी तथा निजी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है । सरकार ने अभी नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के ही संचालन की अनुमति दी है । इन कक्षाओं में 50 प्रतिशत बच्‍चों को ही बुलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इसके बावजूद बच्चों की उपस्थिति कई स्कूलों में आज काफी कम देखी गई।

  • मुंबई में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे

    मुंबई, 20 नवंबर। बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की। बीएमसी ने पहले 23 नवंबर से स्कूल खुलने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) की समस्या को देखते हुए स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रहने की घोषणा की।

  • आईआईटी-एम के दो प्रोफेसरों का ‘स्वर्णजयंती फेलोशिप’ के लिए चयन

    चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) के दो प्रोफेसरों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की तरफ से 2019-2020 के प्रतिष्ठित ‘स्वर्णजयंती फेलोशिप’ के लिए चुना गया है। आईआईटी-एम ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि आईआईटी-एम के प्रोफेसर प्रभु राजगोपाल और डॉ पी अनबरसन को भारत के उन 21 शोधकर्ताओं में शामिल किर लिया गया है जिन्हें इस फेलोशिप के लिए चुना गया है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रमुख क्षेत्रों में बुनियादी शोध के लिए समर्थन दिया गया है।