उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता ने ट्रेन हादसे पर जताया शोक




कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों को शीघ्र उपचार मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
सुश्री बनर्जी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, “राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम/एसपी/उत्तरी पश्चिम बंगाल के आईजी राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाएगी।”
वहीं दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने ट्वीट कर कहा, “मैं गुवाहाटी जाने वाले बीकेएन-जीएचवाई एक्सप्रेस के सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जो जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में डोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मैं रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हूं। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और अधिक संख्या में बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां गुरुवार को जलपाईगुड़ी में पटरी से उतर गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए हैं।


स्थानीय