अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

ममता ने ट्रेन हादसे पर जताया शोक




कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों को शीघ्र उपचार मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
सुश्री बनर्जी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, “राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम/एसपी/उत्तरी पश्चिम बंगाल के आईजी राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाएगी।”
वहीं दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने ट्वीट कर कहा, “मैं गुवाहाटी जाने वाले बीकेएन-जीएचवाई एक्सप्रेस के सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जो जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में डोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मैं रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हूं। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और अधिक संख्या में बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां गुरुवार को जलपाईगुड़ी में पटरी से उतर गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए हैं।


स्थानीय

  • पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए 25,000 से अधिक शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध घोषित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने स्पष्ट किया कि यह भर्ती अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से ग्रस्त थी, जिससे इसकी वैधता संदेह के घेरे में आ गई थी।

  • बंगाल सरकार की नई उपलब्धि

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने बौद्धिक संपदा सृजन और उसके व्यावसायीकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार से प्रतिष्ठित नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड प्राप्त किया है। यह उपलब्धि राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रमाण है।

  • भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर

    नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।