अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

सोमवार ७ अप्रैल

पुरी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे कोविंद




पुरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 19 और 20 फरवरी को ओडिशा के पुरी के दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम है।
जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यह जानकारी दी। श्री वर्मा ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान श्री कोविंद गौड़िया मठ के संस्थापक श्रीला प्रभुपाद भक्ति सिद्धांत सरस्वती की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे। गौड़िया मठ के अधिकारियों ने बताया कि यह उत्सव तीन साल तक जारी रहेगा।
राष्ट्रपति गुंडिचा मंदिर के पास खुले पंडाल में साधुओं के समागम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक श्री कोविंद 19 फरवरी को यहां आएंगे और 20 फरवरी की सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर प्रोटोकॉल के तहत कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जाएंगे। राष्ट्रपति के तौर पर श्री कोविंद का पुरी का यह दूसरा दौरा होगा।


भारत