बिडेन को नियमित ब्रीफिंग की मंजूरी
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को नियमित ब्रीफिंग की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के हवाले से सीएनएन ने यह रिपोर्ट दी है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व्हाइट हाउस ने निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को नियमित संवाददाता सम्मेलन की औपचारिक मंजूरी दे दी है।
रिपोर्ट में राष्ट्रपति के संवाददाता सम्मेलन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों और खुफिया घटनाक्रमों का वर्णन है। रिपोर्ट के अनुसार अब सभी संघीय एजेंसियां श्री जो बिडेन की टीम को शक्तियों के हस्तांतरण के बारे में बात कर रही है। (वार्ता)