अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

रूस ने प्रतिबंध लगाने वाले देशों को बताया“ विरोधी”




मॉस्को। रूस ने उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाले देशों को विरोधी देशों की संज्ञा दी है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने आज कहा कि रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का फैसला करने वाले सभी देश वास्तव में उसके विरोधी हैं।
श्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा,“कई देश हमारे खिलाफ जो कदम उठा रहे हैं, उसे देखते हुए वे सभी अब हमारे विरोधी है। इन्होंने जो करना था कर चुके अब इसके प्रति निश्चित रूप से प्रतिक्रिया होगी।
उन्होंने कहा कि दरअसल रूस ने यूक्रेन को विसैन्यीकरण करने के ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही विदेश से प्रतिक्रिया की सभी संभावनाओं का आकलन कर लिया था उन्होंने कहा कि पश्चिम के प्रतिबंधों को देखते हुए रूस अपने हितलाभाें काे ध्यान में रखते हुए कड़ी और स्पष्ट प्रतिक्रिया देगा।
श्री पेसकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की रूस की डगमगाती अर्थव्यवस्था संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था गंभीर आघात का सामना कर रही है, लेकिन इनसे बचने और उबरने की ताकत भी है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्टेट ऑफ द यूनियन के संबोधन देते हुए श्री बिडेन ने कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण रूस की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
श्री पेसकोव ने श्री बिडेन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, “बेशक, रूसी अर्थव्यवस्था अब गंभीर दबाव में है, मैं कहूंगा गंभीर प्रहार में है लेकिन इनसे बचने की ताकत और योजना है । इन योजनाओं पर पूरी ऊर्जा के साथ काम किया जा रहा है।