यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता पुन: शुरू
कीव। यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता पुन: शुरू हो गई है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के शीर्ष सहयोगी मिखाइलो पोदोलयाक ने यह जानकारी दी।
श्री पोदोलयाक ने कहा, “ बातचीत जारी है। मुख्य वार्ता मंच पर परामर्श फिर से शुरू हो गया है। विनियमन, युद्धविराम, देश के क्षेत्र से सैनिकों की वापसी के सामान्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।”
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों देशों ने सोमवार को चौथे दौर की बातचीत की थी।
रूस और यूक्रेन के बीच भविष्य की शांति संधि के संभावित प्रारूप और अन्य देशों के गारंटर के रूप में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा, “इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना जल्दबाजी होगी। यह सब बातचीत के अधीन है।” उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल काम कर रहे हैं। काम मुश्किल है मगर वार्ता का जारी रहना एक सकारात्मक संदेश है।
प्रवक्ता ने कहा कि मॉस्को रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के प्रारूप पर कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहता, क्योंकि वार्ता के स्पष्ट नतीजों के लिए इंतेजार करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “ हम कोई पूर्वानुमान नहीं देना चाहते। हम स्पष्ट नतीजों के सामने आने का इंतेजार करेंगे जिसके बारे में दोनों देशों की जनता को बताना संभव होगा। हम भविष्यवाणियों में जल्दबाजी नहीं करना चाहते।”