इमरान खान ने की भारत की तारीफ, कहा- भारत की विदेश नीति लोगों के हित में है
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियासी हलकों में इस वक्त हलचल है. मतलब इमरान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान को सरकार गिरने का डर सता रहा है. इन सब के बीच पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पॉलिसी आजाद है. भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के हित में है. पाक पीएम ने कहा कि भारत की विदेश नीति किसी के दबाव में नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की पॉलिसी की दाद देता हूं.वहीं इमरान खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के लोगों के लिए हम नमाज और अजान में सिर्फ एक ही चीज मांगते हैं. हमारे सामने दो रास्ते हैं. एक तरफ पाकिस्तान के बड़े-बड़े डाकू इकट्ठे हो गए हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिसने 25 साल तक इन डाकुओं के खिलाफ जद्दोजहद की है. मुल्क के पास फैसला करने का वक्त आ गया है. इमरान खान ने कहा कि यह डाकू, चोरी के पैसे से हमारे सांसदों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश. लोटा जिधर मन होता उधर चला जाता है.