पाकिस्तानी संसद में विपक्ष का कब्जा,चुनाव 90 दिनों के अंदर कराये जाएंगे
पाकिस्तान में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो चुका और संसद को भी भंग किया जा चुका है. वहीं विपक्ष अब भी नेशनल असेंबली में मौजूद है और खुद ही शहबाज शरीफ को नया प्रधानमंत्री चुन लिया है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि इमरान खान ने संविधान का उल्लंघन किया है. वहीं पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारूख हबीब ने कहा कि चुनाव 90 दिनों के अंदर कराये जाएंगे. इन 90 दिनों तक इमरान खान केयर टेकर प्रधानमंत्री रहेंगे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर रविवार को नेशनल असेंबली भंग कर दी. सत्ता बचाने की कवायद में जुटे खान ने इससे कुछ मिनटों पहले उन्हें नए सिरे चुनाव कराने की सलाह दी थी.वहीं पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में धरने पर बैठी विपक्षी पार्टियों ने संसद पर कब्ज़ा कर लिया है. विपक्ष ने अयाज़ सादिक को अपना स्पीकर चुन लिया है और अविश्वास प्रस्ताव पर खुद ही वोटिंग भी करा ली है. विपक्ष का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 195 वोट पड़े हैं. पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट एक्शन में आ गया है. मामले की सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच गठित की गई है. प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने कहा, 'विपक्ष से अनुरोध है कि बच्चों के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को विधानसभा से बाहर करें. वह अड़े हैं कि मुझे प्रधानमंत्री बनना है. उन्हें बताएं कि खेल खत्म हो गया है. अब फैसला जनता को करना है.'