पाकिस्तान: नेशनल असेंबली भंग होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला गुरुवार तक स्थगित
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और सदन को भंग करने के मामले की सुनवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।
मामले पर पुन: सुनवाई कल सुबह स्थानीय समयानुसार साढ़े नौ बजे होगी।
सुप्रीम कोर्ट यह फैसला करने वाला है कि क्या नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष का इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर देने का फैसला संविधान के खिलाफ था।
पाकिस्तानी मीडिया के कुछ हिस्सों ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर पर विदेशी ताकतों की साजिश का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करके लोकतंत्र को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।