ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, कहा- आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा
ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से बात करते हुए सुनक ने कहा कि गलतियों को अब सुधारने की शुरुआत होगी। भारतीय मूल के पहले पीएम बनने वाले सुनक ने कहा कि मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा। उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दे दिए कि जनता मुश्किल फैसलों के लिए तैयार रहे।
ऋषि सुनक ने साफ किया कि हमें कुछ कठिन फैसले भी लेने होंगे।