अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, कहा- आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा



ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से बात करते हुए सुनक ने कहा कि गलतियों को अब सुधारने की शुरुआत होगी। भारतीय मूल के पहले पीएम बनने वाले सुनक ने कहा कि मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा। उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दे दिए कि जनता मुश्किल फैसलों के लिए तैयार रहे। 
ऋषि सुनक ने साफ किया कि हमें कुछ कठिन फैसले भी लेने होंगे।