अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

साउथ कोरिया में बड़ा हादसा, हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से 140 लोगों की मौत, 150 लोग घायल



दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सियोल में हैलोवीन के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। यह भीड़ एक संकरी गली से निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के प्रेसीडेंट ने बयान जारी कर लोगों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
दमकल विभाग को रात 10:22 बजे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की रिपोर्ट मिलनी शुरू हुई. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां 120 लोग मृत मिले. इनमें से 74 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 46 को नजदीक के एक मल्टीपर्पज इनडोर जिमनेजियम में ठहराया गया है.