सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। होम टीम को गुजरात ने 7 विकेट से हराया।
बंगाल में पूरे दिन शांतिपूर्वक रामनवमी उत्सव मनाया गया. इस बीच देर शाम कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया|
पंजाब के गुरदासपुर ज़िले में एक चर्च के पादरी जशन गिल पर 22 वर्षीय बीसीए छात्रा के साथ बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौत लापरवाही से कराए गए गर्भपात के चलते हुई है।