चीन की नई चाल, अरुणाचल के 11 स्थानों का नाम दिया तो भड़का विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करने के लिए चीन समय-समय पर नाकाम कोशिश करता रहता है। अब चीन की नई चाल पर भारत के विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है। चीन नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 स्थानों के नाम जारी किए हैं। एक बार फिर चीन ने अरुणाचल से जुड़ी जगहों का नाम अपने नक्शे में बदला है। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की कोशिश की है. हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न, अविच्छेद्य अंग है।