बहुत जल्द आने वाला है नया धर्म 'इब्राहिम एक फेथ': भारत के शीर्ष इमाम की भविष्यवाणी >>>>>>>>>>>>>>>>> अब हवा में उड़ेगी टैक्सी: सरला एविएशन की ‘Shunya Air Taxi’ बेंगलुरु से शुरू, जल्द पहुंचेगी दिल्ली-मुंबई >>>>>>>>>>>>>>>>> कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शनिवार ५ अप्रैल

ट्रम्प ने सोमालिया सभी अमेरिकी सैनिकों को हटाने का आदेश दिया-पेंटागन



वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमालिया से सभी अमेरिकी सैनिकों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “ राष्ट्रपति ने रक्षा विभाग और अमेरिका अफ्रीका कमान 2021 की शुरुआत तक सोमालिया से अधिकांश कर्मियों और संपत्तियों को हटाने का आदेश दिया है।”
रक्षा विभाग ने कहा कि कुछ सैनिकों को पूर्वी अफ्रीका के बाहर अन्य क्षेत्रों में फिर से नियुक्त किया जा सकता है। बयान में कहा गया है, “हालांकि, सोमालिया में सक्रिय हिंसक चरमपंथी संगठनों के खिलाफ दबाव बनाए रखने के लिए अमेरिका और सहयोगी बलों को सीमा पार से कार्रवाई की अनुमति देने के लिए शेष बलों को सोमालिया के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा।” (वार्ता)


विश्व

  • अमेरिकी आयोग ने भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की

    वॉशिंगटन/नई दिल्ली – अमेरिका की संघीय सरकार द्वारा गठित यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आयोग ने आरोप लगाया कि भारतीय खुफिया एजेंसी का संबंध सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिशों से है। रिपोर्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा का भी जिक्र किया गया है।

  • बांग्लादेश में राजधानी बदलने की मांग तेज, आम जनता ने उठाए सवाल

    ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका को बदलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या, अव्यवस्थित शहरीकरण, ट्रैफिक जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में ढाका अब रहने योग्य नहीं रह गया है और देश को एक नई राजधानी की आवश्यकता है।

  • अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाक राजदूत को एयरपोर्ट से ही किया डिपोर्ट

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान को एक और बड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट कर दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वगान लॉस एंजेलिस की निजी यात्रा पर थे, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इमिग्रेशन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें देश में दाखिल होने से रोक दिया।