अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

इजराइल ने गाजा को तीन तरफ से घेरा




तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास  द्वारा ताबड़तोड़ हमलों के बाद, इजराइली सेना अब गाजा में दाखिल हो रही है। इजराइल के बारूदी प्रहार अब अपनी तेज रफ्तार पर है, और आकाश में इजराइल के लड़ाके उड़ान भर रहे हैं। गाजा को तीन तरफ से घेर लिया है। उधर, गाजा को खाली करने की सीमा बीत चुकी है और अब इजराइल एक फाइनल हमले की तैयारी में है। इजराइल के टैंक भी हमास के ठिकानों की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि, हमास के लोग भी लोगों से गाजा नहीं छोड़ने की अपील कर रहे हैं, और इस संघर्ष में इजराइल की सेना को ग्राउंड ऑपरेशन चलाने में भारी चुनौती हो सकती है। इसके अलावा, हमास के सुरंग नेटवर्क की मौजूदगी भी इजराइल के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि जमीन के नीचे हमास के सैकड़ों लड़ाके छिपे हैं। 
इस समय, इजराइल की सेना ने तीन तरफ से गाजा को घेर लिया है और इजराइल के आर्टिलरी और टैंक जमीन पर तैयार हैं। इजराइल की वायुसेना बड़े हवा से बमबारी के लिए तैयार है और समंदर से गाजा को घेर लिया गया है।