"दुनिया हिंदू मूल्यों से ले प्रेरणा,तभी विश्व में शांति की स्थापना होगी" बोले थाईलैंड के प्रधानमंत्री
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिनी ने हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि हिंदू धर्म के सिद्धांतों और मूल्यों पर आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस की मेजबानी करना हमारे देश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने वेद का जिक्र करते हुए कहा कि अशांति से जूझ रही दुनिया को अहिंसा सत्य सहिष्णुता और सद्भाव के हिंदू मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए तभी विश्व में शांति की स्थापना होगी।