दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, सोशल मीडिया पर चर्चा
करांची। मुम्बई हमले के मास्टरमांइड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जहर दिए जाने की खबर आई है। इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबर है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, जिस अस्पताल में दाऊद भर्ती है वहां कड़ी सुरक्षा है. अस्पताल की उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है। शीर्ष अस्पताल अधिकारियों और उनके करीबी परिवार के सदस्यों को ही मंजिल तक पहुंच है। पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन की खबर आ रही है. देश के कई बड़े शहर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में भी सर्वर डाउन है। इसके अलावा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा है. दावा किया। रात 8 बजे के बाद से इंटरनेट की स्पीड धीमी कर दी गई है।