सिडनी : मॉल में आतंकी हमला, 7 मरे, कई घायल
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आज हुए एक आतंकी हमले में हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में फायरिंग और चाकूबाजी म 6 लोगों में को मौत के घाट उतार दिया। बाद में हमलावर भी मारा गया। फिलहाल, सिडनी पुलिस आतंकी हमला मान कर चल रही है। इसके बाद, वहां अफतरातफरी फैल गई. जान बचाने के लिए लोग चारों तरफ भागने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और मॉल में फंसे हजारों लोगों को बाहर निकाला गया हैष घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर के पास एक लंबा और तेज धार वाला चाकू था, जिससे वह लगातार हर उस शख्स पर हमला कर रहा था जो उसके सामने आ रहा था।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह दौड़ दौड़ कर हमला कर रहा था और जिस किसी के भी पास से गुजर रहा था उसे मौत के घाट उतारने के इरादे से तेज प्रहार कर रहा था। उसे नहीं मारा जाता, तो और लोगों की जान ले लेता। (प्रतीकात्मक चित्र, इंटरनेट से साभार)