नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलीफाेन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, “ राष्ट्रपति निर्वाचित प्रबोवो सुबिआंतो से फोन कॉल पाकर खुशी हुई। राष्ट्रपति के रूप में उनके आगामी कार्यकाल की सफलता की कामना की। हमने भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जो हमारे सभ्यतागत संबंधों पर आधारित हैं।”
उल्लेखनीय है कि श्री सुबिआंतों को गत मार्च में ही इंडोनेशिया का राष्ट्रपति चुना गया था।