नयी दिल्ली, 20 जून संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को कहा कि
योग संतुलन, सजगता और शांति के अपने मूल्यों से व्यक्ति और प्रकृति दोनों को एक करता है।
श्री गुटेरेस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आज पूर्व संध्या पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग की चिकित्सा पद्धति, आंतरिक शांति तथा शारीरिक, आध्यात्मिक और मानसिक कल्याण प्रदान करने की अद्वितीय शक्ति को मान्यता देता है।
योग का मूल भारत में है लेकिन अब विश्व भर में सभी धर्मों और संस्कृतियों के लोगों द्वारा अपनाया जा रहा योग, संतुलन, सजगता और शांति के अपने मूल्यों के माध्यम से व्यक्ति और प्रकृति दोनों को एक करता है।
श्री गुटेरेस ने कहा,“ इस वर्ष का विषय -‘स्वयं और समाज के लिए योग’ - हमें लोगों के जीवन और व्यापक समुदाय को बेहतर बनाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। इस महत्वपूर्ण दिवस पर, आइए हम सभी योग के शाश्वत मूल्यों तथा अधिक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण भविष्य के लिए इसके आह्वान से प्रेरणा ग्रहण करें।"