सैन फ्रांसिस्को, 20 जून अमेरिक के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप के क्रिसेंट झील में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।
यह दुर्घटना मंगलवार को अपराह्न में हुयी। यह जानकारी राज्य के सैनिकों ने बुधवार को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पैदल यात्रियों ने दुर्घटना देखी और मंगलवार को अपराह्न में सैनिकों को इसकी सूचना दी। बचाव दल एक हेलीकॉप्टर और एक फ्लोट प्लेन लेकर क्षेत्र में गया और झील में मलबा पाया, लेकिन पानी में या किनारे पर किसी के जीवित बचे होने का कोई संकेत नहीं मिला।
सैनिकों ने बताया कि बुधवार को उनके शवों को बरामद करने के प्रयास जारी रहे। क्षेत्र में दो लोगों के साथ एक पाइपर पीए-18 सुपर क्यूब विमान के देरी से आने की सूचना मिली थी। सैन्य अधिकारी ऑस्टिन मैकडैनियल ने बताया कि विमान मूस पास से रवाना हुआ था और उसी क्षेत्र में वापस आने की उम्मीद थी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है।